पतना: प्रखंड क्षेत्र के मोदीकोला पंचायत अंतर्गत छाड़जोड़ गांव में शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ की बैठक पवन साह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें गांव के पास के पत्थर खदान एवं क्रशर मशीन से उड़ने वाले धूल कण की परेशानी को देखते हुए आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि इन खदानों को बंद कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा जायेगा.
इस दौरान जिला मंत्री मोहन महतो, बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप भगत, ग्राम प्रधान सिदो हांसदा, बेंजामिन टुडू आदि मौजूद थे.