लाइफ रिपोर्टर@पटनाकॉलेज ऑफ कॉमर्स में शुक्रवार को शिक्षक संघ का चुनाव होगा. चुनाव में अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए गुरुवार को प्रचार-प्रसार तेजी से हुआ. वोटरों को समझाने और अपने पछ में वोट डालने को लेकर पूरे दिन राजनीति चलती रही. कॉलेज में ऑफिस बीयरर के 8 पदों पर 16 शिक्षक, कार्यकारिणी समिति के 12 पदों पर 18 शिक्षक चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी मजबूत से पेश कर रहे हैं. वोटरों की संख्या 112 है. इसमें 34 लोग चुनाव लड़ रहे हैं. वोट सुबह 8 बजे से 12 बजे तक पड़ेगा. वोटों की गिनती दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. रिजल्ट शाम चार बजे जारी किया जायेगा. अध्यक्ष पद पर डॉ कौशलेंद्र कुमार सिंह व डॉ किशोर कुमार में काटे की टक्कर है. उपाध्यक्ष के दो पद पर डॉ डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ एमपी सिंह व डॉ अनिल कुमार में काटे की टक्कर है. ये हैं उम्मीदवार अध्यक्ष – 1 पदडॉ कौशलेंद्र कुमार सिंहडॉ किशोर कुमारउपाध्यक्ष – 2 पदडॉ एमपी सिंहडॉ सत्येंद्र कुमारडॉ अनिल कुमारमहासचिव – 1 पदडॉ मनोज कुमारडॉ एके झासंयुक्त सचिव – 3 पदडॉ शांतनुडॉ कंचना सिंहडॉ संगीता सिन्हाडॉ नरेंद्र कुमारडॉ आर रहमानडॉ बिंदु सिंहडॉ अजय कुमार सिन्हाकोषाध्यक्ष – 1 पद डॉ शौकत डॉ सूर्यनारायण यादव
BREAKING NEWS
आज होगा शिक्षक संघ का चुनाव
लाइफ रिपोर्टर@पटनाकॉलेज ऑफ कॉमर्स में शुक्रवार को शिक्षक संघ का चुनाव होगा. चुनाव में अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए गुरुवार को प्रचार-प्रसार तेजी से हुआ. वोटरों को समझाने और अपने पछ में वोट डालने को लेकर पूरे दिन राजनीति चलती रही. कॉलेज में ऑफिस बीयरर के 8 पदों पर 16 शिक्षक, कार्यकारिणी समिति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement