17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत सुनने से ही भगवान की प्राप्ति संभव : डॉ दुर्गेशाचार्य

भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़,तसवीर- प्रवचन करते संत व उपस्थित भक्ततसवीर-7,8गढ़हारा . आज लोग मोह, माया के जाल में फंस कर दिग्भ्रमित हो रहे हैं. बदलते परिवेश में ज्ञान के सागर से दूर होते जा रहे हैं. इसके चलते समाज का विकास अवरुद्ध हो रहा है. परिवार व समाज में शांति के […]

भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़,तसवीर- प्रवचन करते संत व उपस्थित भक्ततसवीर-7,8गढ़हारा . आज लोग मोह, माया के जाल में फंस कर दिग्भ्रमित हो रहे हैं. बदलते परिवेश में ज्ञान के सागर से दूर होते जा रहे हैं. इसके चलते समाज का विकास अवरुद्ध हो रहा है. परिवार व समाज में शांति के लिए अपने मन को शुद्ध करना होगा. सच्चे व शुद्ध मन से भागवत कथा सुनने से ही भगवान की प्राप्ति संभव है. उक्त बातें बरौनी प्रखंड की पिपरा देवस पंचायत के मालती गांव स्थित श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवतकथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं के बीच भक्ति रस की धारा प्रवाहित करते हुए उत्तराखंड से पधारे विद्वान संत डॉ दुर्गेशाचार्य जी महाराज ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण व पुतना संवाद की कथा सुना कर लोगों को भावविभोर कर दिया. कथा सुनने के लिए प्रतिदिन भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आयोजन समिति के द्वारा बनाये गये विशाल पंडाल में बरौनी प्रखंड की कई पंचायतों से नर-नारियों की भीड़ प्रतिदिन बढ़ रही है. इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के मुख्य यजमान मुकेश कुमार गुड्डू, संजीव प्रसाद सिंह, अनिल राय, देवनंदन राय, कन्हैया राय, रामविनय राय, प्रमोद राय, ओमप्रकाश राय, छतीश राय, सुबोध राय, पीतांबर पाठक, रामउदित राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण रात-दिन लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें