13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित

सीवान : जिले के शहरी क्षेत्र व विभिन्न प्रखंडों में करीब छह माह में हुई जांच में दोषी मिलने पर लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई जांच के दौरान दुकानों में मिली अनियमितता को लेकर हुई है. जांच में दवा दुकानों में काफी अनियमितता मिली थी. […]

सीवान : जिले के शहरी क्षेत्र व विभिन्न प्रखंडों में करीब छह माह में हुई जांच में दोषी मिलने पर लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई जांच के दौरान दुकानों में मिली अनियमितता को लेकर हुई है. जांच में दवा दुकानों में काफी अनियमितता मिली थी.
इसके बाद ड्रग विभाग ने अनियमितता को लेकर शो कॉज किया था, जिस पर दुकानदारों ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया था. मालूम हो कि ड्रग विभाग करीब छह माह से जिले में अभियान चला कर दवा दुकानों की जांच कर रहा है. इसके तहत दुकानों में दवा रखने की व्यवस्था, बिल , फ्रिज सहित रख-रखाव व उचित कागजात की जांच की जा रही थी.
जांच टीम में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, अमल कुमार व शिव नंदन शामिल हैं. बता दें कि तीनों अधिकारियों ने जिले के विभिन्न प्रखंडों की लगभग दो दर्जन से अधिक दवा दुकानों की जांच की थी. इसके बाद अनुज्ञापन पदाधिकारी राकेश नंदन सिंह को रिपोर्ट सौंपी. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानदारों से शो कॉज किया, लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर 19 दवा दुकानदारों का लाइसेंस लंबित कर दिया.
निलंबित होनेवाली दुकानों में शहर के अस्पताल रोड स्थित ओम मेडिकल हॉल, श्रीनगर का न्यू बाबू मेडिको, सोनार टोली का आरपी मेडिकल हॉल, मैरवा बभनौली का कुमार मेडिकल स्टोर, आंदर थाना क्षेत्र के तियांय का निर्मल ड्रग स्टोर, पचरुखी का न्यू अनामिका मेडिकल हॉल, गोरेयाकोठीथाना क्षेत्र के लद्दी बाजार का मां दुर्गा ड्रग स्टोर, असांव के शिवपुर शकरा का राजेश ड्रग स्टोर, आंसू ड्रग स्टोर,
भगवानपुर हाट थाने के बाबा बाजार का संतोष मेडिकल हॉल, बसंतपुर का संतोष मेडिकल हॉल, मदारपुर बाजार का न्यू शर्मा ड्रग स्टोर, सोहेलपट्टी बाजार का मंगलम मेडिकल हॉल, पोपुलर मेडिकल हॉल, मदारपुर के जलाल मार्केट का एसए ड्रग स्टोर, तरवारा थाने के जगदीशपुर बाजार का सांईं मेडिकल हॉल, महाराजगंज के पोखरा बाजार का डीके ड्रग स्टोर, हुसैन गंज का मुकेश ड्रग स्टोर व बड़रम का राकेश ड्रग स्टोर शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
निलंबन के दौरान अगर दुकान खुली पायी गयी, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए समय-समय पर दुकानों की जांच भी होती रहेगी.
राकेश नंदन सिंह
अनुज्ञापन पदाधिकारी, ड्रग विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें