Advertisement
तांगा स्टैंड में अवैध दुकान बना कर बेची
बेतिया : मीना बाजार तांगा स्टैंड की जमीन पर अवैध ढंग से तांगा चालक संघ के सचिव सह पूर्व पार्षद जदयू नेता डीपी चौधरी व अन्य लोग पक्का दुकान बनवा रहे हैं. दुकान निर्माण कर करीब आठ लाख रुपये में बेची भी जा रही है. इस कारगुजारी के खिलाफ नगर पार्षदों ने मोरचा खोल दिया […]
बेतिया : मीना बाजार तांगा स्टैंड की जमीन पर अवैध ढंग से तांगा चालक संघ के सचिव सह पूर्व पार्षद जदयू नेता डीपी चौधरी व अन्य लोग पक्का दुकान बनवा रहे हैं. दुकान निर्माण कर करीब आठ लाख रुपये में बेची भी जा रही है.
इस कारगुजारी के खिलाफ नगर पार्षदों ने मोरचा खोल दिया है. नगर पार्षद नेहाल अहमद, आनंद कुमार सिंह, कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, रईस लाल गुप्ता, सूरजकांत मिश्र,म. हसनैन आदि ने डीएम लोकेश कुमार सिंह को आवेदन दिया. डीएम से कहा कि पिछले दो माह से इस स्थल पर अवैध ढंग से निर्माण कार्य चल रहा है.
स्थानीय व्यवसाइयों ने भी इसके खिलाफ आवेदन दिया था. उनके आवेदन के आलोक में कार्रवाई शुरू नहीं हुई. पार्षदों ने जदयू नेता सह तांगा चालक संघ के सचिव डीपी चौधरी पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है. इधर डीपी चौधरी ने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद है. तांगा स्टैंड गरीब तांगा चालकों का हैं और रहेगा. तांगा स्टैंड में पहले से ही गोदाम बना हुआ था उसका ही मरम्मती का कार्य चल रहा है. साजिश के तहत कुछ दुकानदार व पार्षद मिल कर ऐसा कर रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement