हरनौत (नालंदा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी स्व पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा की आठवीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सीएम नीतीश कुमार ने अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंच कर पहले देवी स्थान में जाकर माथा टेका और पूजा-अर्चना की.
इसके बाद वे काफिले के साथ रामलखन वाटिका पहुंचे. वहां स्व पिता रामलखन सिंह,माता स्व परमेश्वरी देवी और धर्मपत्नी स्व मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर वाटिका में एक पौधा लगाया. उसके बाद वाटिका से निकल कर दर्जनों फरियादियों से बारी-बारी से आवेदन लेकर पटना लौट गये. सीएम के आने के पूर्व वाटिका में रंग-रोगन, साफ-सफाई कर फूल मालाओं से सजाया गया था.
पैतृक घर में स्थापित मां परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की भी तैयारियां की गयी थीं, लेकिन चौथी बार सीएम बनने के बाद पहली बार कल्याण बिगहा आये श्री कुमार अपने पैतृक घर में नहीं गये.