नामकुम : चिन्मय मिशन, रांची में 15 से 20 मई तक सरला बिरला पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए छह दिवसीय समर कैंप की व्यवस्था की गयी है. कैंप का आयोजन सरोज डांस एवं क्राफ्ट ग्रुप की ओर से किया जा रहा है़
यहां बच्चों को कत्थक नृत्य, वेस्टर्न डांस तथा आर्ट एवं क्राफ्ट सिखाने की व्यवस्था है़ इसके अलावा रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के सामने, अनंत टावर स्थित रांची चेस एकेडमी में 25 मई से 10 जून तक बच्चों के लिए चेस प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है़