मगर रास्ते में ही एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई थी. अस्पताल पहुंचते ही ऑन डयूटी चिकित्सक ने दादु को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से झुलसे दूसरे मजदूर अताउल अंसारी की प्राथमिक उपचार के बाद उसे बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जहां उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है. अस्पताल सूत्रों से जानकारी के अनुसार मृतक (दादु) का घर सारठ थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है. मगर पता स्पष्ट नहीं हो सका है.
जबकि अताउल जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही-सिमरा का रहने वाला बताया जाता है. उधर, घटना के संबंध में मजदूर अताउल ने बताया कि वे, दादु व एक अन्य मजदूर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक नवनिर्मित मकान की सेंटरिंग खोल रहे थे. इसी बीच पटरे में लगे लोहे का कील दीवार से सट गया जो हाइवोल्टेज तार के टूट कर गिरने से करंट के संपर्क में आ गया. इस घटना में झटका लगते ही एकबारगी हम दोनों गिर गये. होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया. जबकि दादु की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर एसडीओ जय ज्योति सामंता व थाना के पुलिस पदाधिकारी प्रोफेसर कॉलोनी पहुंचे. जहां मुहल्लेवासियों से घटना के संबंध में पूछताछ के बाद वापस अस्पताल लौट गये.