महगामा : महगामा के सिनपुर गांव की एक 10 वर्षीय छात्रा द्वारा विषाक्त पदार्थ का खा लेने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा छात्रा पर मदरसा में पढ़ाई करने का दबाव बनाया जा रहा था. डांट-फटकार लगाने पर छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवती को महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने युवती को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम ही 10 वर्षीय खुशबू खातून की मौत हो गयी. खुशबु सिनपुर गांव के मो रुस्तम की बेटी थी. परिजनों ने बताया कि बुधवार को मदरसा में जाकर पढ़ाई करने को कहा गया. थोड़ी डांट-फटकार लगायी थी. गुस्से में खुशबू ने घर में बैंगन पर छिड़काव के लिए रखा कीटनाशक की गोली खा ली. थोड़ी देर बाद जब वह बेहोश हो गयी तो इलाज के लिए महगामा रेफरल अस्पताल लेकर आये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में ही खुशबू की मौत हो गयी.