फोटो : दीपक..संवाददाता,मुजफ्फरपुर भूकंप के बाद अचानक से गरमी की छुट्टी होने के बाद एक ओर स्कूली बच्चें खुश है, तो दूसरी ओर उन्हें सिलेबस पूरा करने व पढ़ाई के बोझ की चिंता भी सताने लगी है. कई निजी स्कूल में नये सिलेबस के तहत नया पाठ्यक्रम शुरु होने वाला था. लेकिन छुट्टी होने के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी हद तक प्रभावित हो गयी है. सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा कृति भारती (12वीं) ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद पढ़ाई का बोझ बढ़ जायेगा. अचानक से गरमी की छुट्टी होने से कई पाठ्यक्रम पिछड़ जायेगा. बैंक रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा श्रुति (कक्षा-6) छुट्टी के दिनों में भी अपनी पढ़ाई की योजना तैयार करने में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि छुट्टी के दिनों में खेलने के साथ प्रतिदिन नियमित समय से अपने पाठ्यक्रम का अध्ययन करेंगी. प्रभात तारा स्कूल के 9वीं कक्षा की छात्रा नैंसी रंजन ने कहा कि गुरुवार से स्कूल में नये सिलेबस के तहत संस्कृत की पढ़ाई शुरु होनी थी. लेकिन अब उन्हें नये पाठ्यक्रम को समझने के लिए करीब एक माह का इंतजार करना पड़ेगा. दूसरी ओर आदर्श विद्या मंदिर के 9वीं की छात्रा अंजलि ने बताया कि छुट्टी के दिनों में भी वे घर पर पढ़ाई जारी रखेंगी. ताकि अभ्यास बना रहे.
Advertisement
स्कूल खुलने पर बढ़ेगा पढ़ाई का बोझ
फोटो : दीपक..संवाददाता,मुजफ्फरपुर भूकंप के बाद अचानक से गरमी की छुट्टी होने के बाद एक ओर स्कूली बच्चें खुश है, तो दूसरी ओर उन्हें सिलेबस पूरा करने व पढ़ाई के बोझ की चिंता भी सताने लगी है. कई निजी स्कूल में नये सिलेबस के तहत नया पाठ्यक्रम शुरु होने वाला था. लेकिन छुट्टी होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement