25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी गरजू साह लेन में 24 घंटे से बिजली नहीं

– मंगलवार को ताड़ के पेड़ गिरा बिजली के तार पर – लकड़ी का खंभा भी हुआ डैमेज – सीनियर मैनेजर ने कहा, आज बिजली होगी बहाल- सबौर ग्रिड के जफर में लगी आग, पांच घंटे नहीं रही बिजली- लोकल फॉल्ट से दिन भर आती जाती रही बिजलीसंवाददाता,भागलपुर बिजली कंपनी बिजली संबंधी किसी भी समस्या […]

– मंगलवार को ताड़ के पेड़ गिरा बिजली के तार पर – लकड़ी का खंभा भी हुआ डैमेज – सीनियर मैनेजर ने कहा, आज बिजली होगी बहाल- सबौर ग्रिड के जफर में लगी आग, पांच घंटे नहीं रही बिजली- लोकल फॉल्ट से दिन भर आती जाती रही बिजलीसंवाददाता,भागलपुर बिजली कंपनी बिजली संबंधी किसी भी समस्या के निदान का दावा 24 घंटे में कर रही हो, लेकिन बरारी के गरजू साह लेन में 24 घंटे बाद भी न तो लकड़ी का खंभा बदला गया,न ही बिजली का तार बदला गया. मंगलवार को सुबह के 11 बजे के करीब ताड़ का पेड़ बिजली के तार पर गिरा और तार टूट गया. लकड़ी का पोल भी डैमेज हो गया. बिजली कंपनी ने बुधवार को लड़की का पोल व बिजली तार बदल कर बिजली बहाल करने की बात कही थी, लेकिन बुधवार को कुछ काम नहीं हुआ. 24 घंटे से बिजली नहीं रहने से लोगों के घरों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोग दूसरे के घरों से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. बिजली व्यवस्था के बारे में सीनियर मैनेजर अमित रंजन से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि गुरुवार को लकड़ी पोल की जगह सीमेंट का पोल रहेगा और बिजली के तार को बदला जायेगा. सबौर ग्रिड के जंफर में लगी आगबुधवार को सबौर ग्रिड के जंफर में आग लग गयी, जिससे सुबह 11 बजे से दिन के ढ़ाई बजे तक बिजली बहाल किया गया. जंफर में आग लगने से आपूर्ति लाइन भागलपुर वन में इतने समय तक बिजली नहीं रही. बुधवार को दिन भर लोकल फॉल्ट से लोग परेशान रहे. दे शाम के बाद लोकल फॉल्ट को ठीक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें