Advertisement
उम्र भर नहीं भूलेंगे जलजले का खौफनाक मंजर
गोपालगंज : भूकंप के झटके से धरती क्या हिली लोगों के दिल दहल गये. दहशतजदा लोगों ने धन-दौलत छोड़ कर मंगलवार की रात मैदानों में गुजारी. किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक-एक पैसे का इंतजाम कर खड़े किये गये मकान अथवा आलीशान मकानों को छोड़ कर एक दिन खुले मैदान में रात गुजारनी […]
गोपालगंज : भूकंप के झटके से धरती क्या हिली लोगों के दिल दहल गये. दहशतजदा लोगों ने धन-दौलत छोड़ कर मंगलवार की रात मैदानों में गुजारी. किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक-एक पैसे का इंतजाम कर खड़े किये गये मकान अथवा आलीशान मकानों को छोड़ कर एक दिन खुले मैदान में रात गुजारनी पड़ेगी.
16 दिनों के बाद दुबारा आये भूकंप के झटकों के बाद कुछ ऐसी ही चर्चा हो रही है. जाग कर और अधकचरी नींद में पूरी रात गुजारने के बाद हर किसी की दूसरे दिन की सुबह देर से हुई. पूरी रात भूकंप के संभावित झटकों की जानकारी के लिए एक- दूसरे के पास शुभचिंतकों की घंटी बजती रही. हर किसी के मुंह से यही सुनने को मिला वह खौफनाक मंजर कभी न भूलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement