राजेंद्र कॉलेज स्टडी सेंटर के समक्ष किया प्रदर्शन
छपरा (नगर) : रिजल्ट में हो रही देरी तथा नियमित वर्ग संचालन नहीं होने से नाराज बीसीए के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने राजेंद्र कॉलेज स्थित स्टडी सेंटर के समक्ष जम कर किया हंगामा. आक्रोशित छात्रों की थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम जनवरी में ही लिया गया था.
जबकि उसका रिजल्ट अभी तक नहीं घोषित किया गया. उधर, सिक्स सेमेस्टर के छात्रों का कहना है कि मई माह में उनका एग्जाम होना था, मगर अभी तक विवि की ओर से कोई निर्देश नहीं होने से सेशन लेट होने तथा इसकी वजह से एमसीए में अच्छे संस्थान नहीं मिलने की आशंका है. छात्रों का आरोप है कि छात्रों के भविष्य को लेकर न तो कॉलेज और न ही विवि प्रशासन चिंतित है.
उधर, छात्रों ने इस दौरान विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवि के दूरस्थ शिक्षा विभाग के समक्ष प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. प्रदर्शन में राहुल तिवारी, भूषण कुमार, खुशबू सहित दर्जनों की संख्या में बीसीए के छात्र-छात्राएं शामिल थे.