लातेहार. भारत गैस की साक्षी गैस सर्विसेज के उपभोक्ताओं को रसोई गैस में सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि एजेंसी के निर्देशानुसार उन्होंने अपना आधार नंबर व बैंक खाते की जेरेक्स कॉपी प्रतिष्ठान को उपलब्ध करा दिया है. बावजूद उनके खाते में सब्सिडी की राशि नहीं आ रही है.
वहीं कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि उन्होंने नाम ट्रांसफर के लिए एक वर्ष पहले आवेदन दिया था, लेकिन अब तक नाम ट्रांसफर नहीं हो पाया है. ऐसे उपभोक्ताओं ने उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है.