10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर से पीडि़त पिता का छिना सहारा, रो रो कर बुरा हाल

फोटो 13 केएसएन 12,13अस्पताल परिसर में दहाड़ मारते मृतक के परिजन संभालते लोग, मृतक का फाइल फोटो -चार मां पहले मृतक की हुई थी शादी-अब कैसे होगा परिवार का भरण पोषणप्रतिनिधि, किशनगंजकिशनगंज-बहादुरगंज पथ पर धनपुरा के समीप मंगलवार को ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर के दौरान दवा प्रतिनिधि अभय राय की मौत […]

फोटो 13 केएसएन 12,13अस्पताल परिसर में दहाड़ मारते मृतक के परिजन संभालते लोग, मृतक का फाइल फोटो -चार मां पहले मृतक की हुई थी शादी-अब कैसे होगा परिवार का भरण पोषणप्रतिनिधि, किशनगंजकिशनगंज-बहादुरगंज पथ पर धनपुरा के समीप मंगलवार को ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर के दौरान दवा प्रतिनिधि अभय राय की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अपने एक मात्र कमाउ पुत्र की असामयिक निधन ने जहां कैंसर से जूझ रहे पिता को अंदर तक हिला कर रख दिया है वहीं मात्र चार माह पूर्व ब्याह कर लायी गयी मृतक की पत्नी व माता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक का छोटा भाई अपूर्वा राय हिम्मत कर शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाने का प्रयास कर रहा है. परंतु परिजनों के बेहाल हाल के कारण अब उसकी भी हिम्मत जवाब देने लगी है. जबकि स्वभाव से मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अभय राय के संग बिताये गये स्वर्णिम पलों की याद मित्रों व मोहल्ला वासियों के दिलों में टीस बन कर चुभ रही है. शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाने पहुंचे लोग खुद अपने-आप पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे थे. उनकी आंखों से बहती आंसुओं की धार अभय की लोकप्रियता को स्वत: ही उजागर कर रही थी. इधर अभय की असामयिक निधन के पश्चात बीएसएसआरयू की किशनगंज इकाई में शोकसभा का आयोजन कर मृतक अभय की मृत आत्मा की शांति पहुंचाने की कामना की तथा दुख की इस कठिन बेला में शोक संतप्त परिवार के संग खड़ा रहने की मंशा प्रकट करते हुए उन्हें 51 हजार का चेक प्रदान किया व एक दिन कार्य न करने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें