पतरातू. पीटीपीएस न्यू मार्केट में बीती रात एक फल दुकानदार से रंगदारी की मांग की गयी. इस संबंध में दुकानदार रामाकांत प्रसाद ने पतरातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार बीती रात रंजीत साव व उसके कुछ दोस्त रामाकांत की दुकान पर पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे. रामाकांत द्वारा रोकने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.
इसके रामाकांत ने डर से दुकान बंद कर दी. वहीं पर उसका बेटा भी खड़ा था. रंजीत व उसके दोस्त उसे पकड़ कर न्यू मार्केट पानी टंकी के पास ले गये और पांच हजार रुपये की मांग करने लगे. नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की. इसी बीच सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे व जानकारी ली. पुलिस द्वारा रंजीत की गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी की गयी.