हजारीबाग. रांची गोंदा थाना क्षेत्र के गांधी नगर से लापता युवती मटवारी मुहल्ला में मिली. वह बगोदर थाना क्षेत्र के परमसिया के युवक दयानंद सिंह के साथ थी. गोंदा थाना पुलिस हजारीबाग सदर थाना पुलिस के सहयोग से छापामारी कर फरार युवती व युवक को पकड़ लिया.
पकड़े गये आरोपी दयानंद सिंह के सहयेागी सिंघानी के दिलीप कुमार को पुलिस पकड़ कर रांची ले गयी. युवती के परिजनों ने गांेदा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पकड़े गये तीनों को पुलिस साथ रांची ले गयी.