पटना: राजधानी के कंकड़बाग इलाके से बीते 6 मई को अगवा किये गये एक स्कूली छात्र को पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. पटना पुलिस की विशेष टीम ने अगवा छात्र को दिल्ली से बरामद किया. जानकारी के मुताबिक अगवा छात्र की मां को अपहरणकर्ता ने फोन कर तीन लाख रुपये फिरौती की मांग भी की थी.
जानकारी के मुताबिक राजधानी के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र कुंदन कुमार को उसका पड़ोसी अजय कुमार घुमाने के बहाने अपने साथ बीते छह मई को लेकर निकल गया था. कुंदन को लेकर वह दिल्ली चला गया और उसी ने छात्र के घर में फोन कर तीन लाख रुपये फिरौती के रूप में देने पर उसे छोड़ने की बात कही थी.
बाद में पटना से पुलिस की एक विशेष टीम ने अपहरणकर्ता की पहचान कर उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही कुंदन की सकुशल रिहाई संभव हुई. जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग थाने में नौ मई को छात्र के अगवा होने का मामला दर्ज हुआ था और उसी समय से पुलिस की विशेष टीम छात्र की तलाश में जुट गयी थी.