भरनो. प्रखंड क्षेत्र के डुंबो पंचायत की मैट्रिक उत्तीर्ण छात्राएं इन दिनों जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हैं. गत एक सप्ताह से छात्राएं अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन लोगों का प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है.
संगीता उरांव, बिरसमुनी कुमारी, परदेशिया कुमारी, होलिका कुमारी, फुलमणि कुमारी, एतवारी कुमारी, रानी कुमारी, पारो कुमारी, मुनी कुमारी, मनीषा कुमारी आदि छात्राओं ने बताया कि वे लोग गत एक सप्ताह से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. हालांकि हल्का कर्मचारी से आवेदनों पर अनुशंसा कर दिया गया है. लेकिन अंचल निरीक्षक कार्यालय नहीं आ रहे हैं.