बलरामपुर . प्रखंड के बाजारों में धड़ल्ले से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही है. तेलता रेलवे स्टेशन के बाजार किरोरा पंचायत से सटे बालूगंज हाट, बलरामपुर हाट, भोकचामारी चौक, भिमियाल पंचायत के बोचागाड़ी चौक, मुकंंडा चौक, झलझली चौक, सुहार चौक, बलरामपुर से सटे टुनीदिग्घी मार्केट बिहार-बंगाल सीमा एवं अन्य चौक-चाराहों एवं हाट बाजारों में खाद्य पदार्थ सहित विभिन्न प्रकार के समानों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. यही नहीं होटलों व ढाबों में बासी खाद्य सामग्री भी परोसी जाती है. यहां स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. मिठाई के निर्माण में नकली खोवा के साथ अन्य चीजों का उपयोग किया जाता है. स्थानीय लोगों ने समय-समय पर खाद्य निरीक्षण से जांच कराने की मांग की है. इस संबंध में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एके ठाकुर ने बताया कि खाद्य पदार्थों के संबंध में लोगों को खुद बचना चाहिए. दूसरी ओर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता गंगा प्रसाद ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे मिलावटी मिठाई बेचने वाले दुकानदारों पर कानूनी रोक लगायी जाय. बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत किरोरा पंचायत निवासी मो जहांगीर व मुख्तार आलम इत्यादि लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि ऐसे नकली मिठाई बनाने वाले एवं बेचने वाले के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.
धड़ल्ले से हो रही मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री
बलरामपुर . प्रखंड के बाजारों में धड़ल्ले से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही है. तेलता रेलवे स्टेशन के बाजार किरोरा पंचायत से सटे बालूगंज हाट, बलरामपुर हाट, भोकचामारी चौक, भिमियाल पंचायत के बोचागाड़ी चौक, मुकंंडा चौक, झलझली चौक, सुहार चौक, बलरामपुर से सटे टुनीदिग्घी मार्केट बिहार-बंगाल सीमा एवं अन्य चौक-चाराहों एवं हाट बाजारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement