गढ़वा. मंगलवार की रात लगभग नौ बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सदर अस्पताल के समीप एक युवक को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक रमना थाना क्षेत्र के भागोडिह गांव निवासी विपिन सिंह के पुत्र सन्नी सिंह को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया. सन्नी को सिर में गंभीर चोट लगी है. पुलिस ने वाहन व चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त वाहन नगरऊंटारी के डॉ मनोज प्रसाद का है. इधर मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी,अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, संतोष सिंह, दौलत सोनी सहित लगभग 200 लोग अस्पताल पहुंच कर घायल सन्नी का हालचाल जाना और रांची भिजवाया. विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी ने प्रशासन से शहर में गति सीमा तय करने की मांग की है, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.