20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अचल के ज्योति ने नए चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य के मुख्य सचिव रहे अचल कुमार ज्योति ने आज नए चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाल लिया. इसी के साथ इस तीन सदस्यीय निकाय में दो में से एक रिक्ती भर गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ज्योति ने यहां […]

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य के मुख्य सचिव रहे अचल कुमार ज्योति ने आज नए चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाल लिया. इसी के साथ इस तीन सदस्यीय निकाय में दो में से एक रिक्ती भर गई है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ज्योति ने यहां स्थित भारतीय निर्वाचन आयोग में आज अपना कार्यभार संभाला. ज्योति 1975 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने तब राज्य के शीर्ष नौकरशाह के पद पर सेवा दी थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे.
63 वर्षीय ज्योति राज्य सतर्कता आयुक्त के तौर पर भी सेवा दे चुके हैं. वह अपने कैडर में विभिन्न पदों पर रहे, जिसमें 1999 से 2004 के बीच कांडला पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष का पद और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमेटिड के प्रबंध निदेशक का पद शामिल है.
23 जनवरी 1953 को जन्में ज्योति का चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यकाल लगभग तीन साल का होगा और 65 वर्ष की आयु में इस पद से सेवानिवत्त हो जाएंगे. एक चुनाव आयुक्त या मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल का या 65 वर्ष की आयु तक होता है, दोनों में से जो पहले हो.
जनवरी में वीएस संपत के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद एचएस ब्रह्मा को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था लेकिन ब्रह्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद तीन सदस्य चुनाव आयोग में दो पद खाली हो गए थे. 19 अप्रैल को नसीम जैदी द्वारा मुख्य चुनाव आयोग का पदभार संभालने के बाद से ही वह इस निर्वाचन निकाय में अकेले सदस्य थे. सरकार एक शेष रिक्ती को भरने के लिए जल्दी ही एक और आयुक्त की नियुक्ति कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें