20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….कव्वाली कार्यक्रम 17 को(एक नजर में)

तीन दिन तक चलेगा उर्स कार्यक्रमफोटो:-13हैदर01- बैठक करते उर्स कमेटी के लोगहैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद में दाता पीर बख्श मतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 15, 16 व 17 मई को होगा. उर्स कमेटी के पदधारियों की बैठक हुसैनाबाद स्थित इब्राहिम सेठ के आवास पर हुई. बैठक में कव्वाली कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन का निर्णय लिया गया. […]

तीन दिन तक चलेगा उर्स कार्यक्रमफोटो:-13हैदर01- बैठक करते उर्स कमेटी के लोगहैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद में दाता पीर बख्श मतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 15, 16 व 17 मई को होगा. उर्स कमेटी के पदधारियों की बैठक हुसैनाबाद स्थित इब्राहिम सेठ के आवास पर हुई. बैठक में कव्वाली कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन का निर्णय लिया गया. कहा गया कि पहले कव्वाली कार्यक्रम की तिथि 16 मई तय की गयी थी. 16 मई को शब-ए-मेराज है. सभी लोग पूरी रात इबादत करते हैं. यही वजह है कि 15 व 16 मई को जलसा व 17 मई को कव्वाली कार्यक्रम कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. जलसा में देश के ओलेमा-ए-कराम व इसलामी शायरों को आमंत्रित किया गया है. 17 मई को टीवी कलाकार कव्वाल बच्चा दिलशाद जौनपुरी व कव्वाला रानी चांदनी वाराणसी के बीच मुकाबला होगा. यह भी निर्णय लिया गया कि कव्वाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पांकी के विधायक विदेश सिंह होंगे. कार्यक्रम का आयोजन हैदरनगर के बल्डीहरी गांव निवासी सेठ इब्राहिम के सौजन्य से इस वर्ष भी होगा. बैठक में सेठ इब्राहिम, शाह मोहम्मद खां, इसरार खां, डॉ उजाज आलम, असगर अली, पंसस नेजामुद्दीन खां, सैयद वसीम अहमद, सुबहान खलीफा, हेसाम अंसारी के अलावा कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें