बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी क्रिकेटर मोहम्मद अजरूद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं. खबरें आ रही है कि नरगिस से इस रोल के लिए संपर्क किया जा चुका है. वहीं मोहम्मद अजरूद्दीन के किरदार में इमरान हाशमी नजर आयेंगे.
आपको बता दें कि फिल्म क्रिकेटर मोहम्मद अजरूद्दीन की बायोपिक फिल्म होगी. अजरूद्दीन की पहली पत्नी नौरीन के लिए प्राची देसाई को साइन कर लिया गया है. फिल्म का निर्देशन एन्थॉनी डिसूजा कर रहे हैं वहीं इसकी निर्माता एकता कपूर हैं. फिल्म के लिए इमरान ने बैटिंग की ट्रेनिंग भी ली है.
नरगिस से पहले इस रोल के लिये करीना कपूर, जैकलीन फर्नाडीज और कृति शैनन से भी बात की गई थी लेकिन बात नहीं बन पाई. नरगिस का इस फिल्म के लिए साइन करने की एक और वजह यह भी हो सकती है कि नरगिस की तरह संगीता भी फिल्मों में आने से पहले मॉडल थी.