पानीपत (हरियाणा) : आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार के मामले के एक अन्य प्रमुख गवाह को आज अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार दी. हमला हरियाणा के पानीपत जिले में हुआ.
आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार के मामलों में गवाहों पर हमले का यह छठा मामला है.घटना पानीपत जिले के सनौली गांव की है, जहां पीडित महेंद्र चावला पर हमला बोला गया.
रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्रीकांत जाधव ने फोन पर बताया, ‘‘कुछ अज्ञात लोगों ने चावला पर गोली चलाई. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया और अब वह खतरे से बाहर हैं.’’
इस घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है. खतरे की आशंका के चलते गवाह को सुरक्षा के लिए एक बंदूकधारी उपलब्ध करवाया गया था. जाधव ने कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना के समय बंदूकधारी कहां था?’’