21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ-मोहनिया सड़क को साढ़े पांच घंटे रखा जाम

भभुआ (सदर): लगातार आरजू, मिन्नतें व गुहार लगाये जाने के बावजूद जब धान के बकाया रुपये नहीं मिले तो रतवार पंचायत के किसानों ने मंगलवार को रतवार के समीप भभुआ-मोहनिया सड़क को धान के बोरे और पुआल जला कर जाम कर दिया. आक्रोशित किसान साढ़े पांच घंटे तक सड़कों पर बैठे रहे और डीएम को […]

भभुआ (सदर): लगातार आरजू, मिन्नतें व गुहार लगाये जाने के बावजूद जब धान के बकाया रुपये नहीं मिले तो रतवार पंचायत के किसानों ने मंगलवार को रतवार के समीप भभुआ-मोहनिया सड़क को धान के बोरे और पुआल जला कर जाम कर दिया. आक्रोशित किसान साढ़े पांच घंटे तक सड़कों पर बैठे रहे और डीएम को बुलाने की मांग करते रहे. सड़क जाम कर रहे किसानों ने बताया कि परेशानी एक हो तो बताया जाये.
रतवार पैक्स के 38 किसानों की 7163.2 क्विंटल धान फरवरी माह में ही खरीद लिया गया. सारी प्रक्रिया से गुजरने के बावजूद आज तीन माह से अधिक गुजर जाने के बावजूद भी पैक्स अध्यक्ष द्वारा भुगतान में मनमानी की जा रही है. इस मुद्दे पर डीएम के दरबार में भी दो बार गुहार लगायी जा चुकी है. परंतु, अब तक उनके स्तर से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जाम की सूचना पर पहुंचे मोहनिया विधायक निरंजन राम के समझाने और भभुआ डीसीओ द्वारा 25 मई तक धान के बकाया भुगतान कर दिये जाने के आश्वासन के बाद किसानों ने साढ़े पांच घंटे बाद जाम हटाया. इसके बाद भभुआ-मोहनिया सड़क पर परिचालन सामान्य हो सका. सड़क जाम सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 बजे रहा.
सड़क जाम से हलकान रहे यात्री: किसानों द्वारा भभुआ-मोहनिया सड़क को रतवार के समीप जाम कर दिये जाने से यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. भभुआ को मोहनिया से जोड़ने वाली इस सड़क पर लगे जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सुबह में हुई इस सड़क जाम से शादी-विवाह से लौटनेवाले, कोर्ट के कार्य से भभुआ आनेवाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जाम के चलते लोग वाहनों से निकल कर पैदल ही दूसरी ओर जाने लगे. जाम में स्कूली वाहन भी फंसे रहे, जिन्हें जाम के चलते वापस घर लौटना पड़ा. सड़क जाम में फंसे मोहनिया निवासी अबरार हुसैन, शकील अहमद का कहना था कि भभुआ कोर्ट के काम से जाना था. परंतु, जाम के चलते मजबूरन वापस लौटना पड़ा. वहीं, कुछ लोग जाम के चलते भाया सोनहन, कुदरा, मोहनिया होकर लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें