शनिवार को भोला साव घाटशिला की एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सोमवार की देर रात से ही लड़की के पिता उमेश साव को प्राथमिकी दर्ज कराने के विरोध में भोला साव के भाई संतोष साव व विकास साव कुछ असामाजिक तत्वों के साथ प्राथमिकी वापस लेने का दबाव बना रहे थे.
प्राथमिकी वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना मोबाइल पर मिली. मौके पर पुलिस पहुंच कर लोडेडे कट्टा सहित संतोष कुमार वर्मा व विकास कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. कुछ समय बाद भोला साव को क्षेत्र के मुरली गांव से गिरफ्तार किया गया. भोला साव पिछले कई अपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. मौके पर रवि रंजन कुमार, रंजीत राम, गोपाल प्रसाद आदि उपस्थित थे.