22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों-दफ्तरों में दरारें दे गया भूकंप

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर स्थित रिमांड होम के बाउंड्री वॉल में मंगलवार को आये तेज भूकंप के झटके से करीब आधा दर्जन जगहों पर दरार आ गयी. इसको लेकर रिमांड होम के कर्मियों ने बाउंड्री वॉल से सटे झोपड़पट्टी वालों को तत्काल झोपड़ी हटा लेने की सलाह दी है. पूरब से लेकर उत्तर तक बाउंड्री वॉल में […]

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर स्थित रिमांड होम के बाउंड्री वॉल में मंगलवार को आये तेज भूकंप के झटके से करीब आधा दर्जन जगहों पर दरार आ गयी. इसको लेकर रिमांड होम के कर्मियों ने बाउंड्री वॉल से सटे झोपड़पट्टी वालों को तत्काल झोपड़ी हटा लेने की सलाह दी है. पूरब से लेकर उत्तर तक बाउंड्री वॉल में जगह-जगह दरार आ गयी है और दीवार बाहर की ओर झुक गयी है.

बाउंड्री वॉल से सटे झोपड़ी के सभी लोग अपनी झोपड़ी छोड़कर बाहर आ गये हैं. आनन-फानन में झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने सामने पड़े खाली मैदान में झोपड़ी खड़ा करने की तैयारी भी शुरू कर दी. कुदाल लेकर सामने खाली मैदान के जंगल को साफ करने लगे. कुछ लोग खंती लेकर बांस-बल्ला गाड़ने में जुटे हुए थे.

ओटी की दीवार में आयी दरार
भूकंप के झटके से मेडिकल के ऑपरेशन थियेटर की सामने वाली दीवार में दरार पड़ गयी. संयोग से उस दौरान वहां ऑपरेशन नहीं हो रहा था. बताया जाता है कि ऑपरेशन की तैयारी में डॉक्टर एवं ओटी सहायक लगे थे. अचानक भूकंप आने से अफरा-तफरी मच गयी और सभी बाहर निकल गये. स्थिति सामान्य होने पर भी ऑपरेशन नहीं हुआ. बताया गया कि भरती मरीज का ऑपरेशन होना है. इमरजेंसी नहीं नहीं था, इसलिए रोक दिया गया.
पीएनबी रिटेल एसेट ब्रांच में क्रैक जिला स्कूल रोड स्थित पीएनबी की रिटेल एसेट ब्रांच के स्ट्रांग रूम का दिवार क्रैक कर गया. कमरे में रखे सामान पंखे, फाइल, कंप्यूटर सिस्टम आदि जमीन पर गिर गये. शाखा में मौजूद अधिकारी व ग्राहक शाखा के बाहर निकल गये. पीएनबी के एजीएम एनके सिंह ने बताया कि क्रैक की सूचना मिली है. कल इंजीनियर को भेजकर उसकी जांच करवाई जायेगी. मंडल के छपरा जिला के जलालपुर ब्रांच में थोड़ा क्रैक होने की सूचना मिली है. जिसकी बुधवार को इंजीनियर को भेजकर जांच करवाई जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें