मानगो पुलिस ने पहुंच कर गेटा खोला. इस बीच सिकंदर मौका पाकर भागने लगा, लेकिन छात्रों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे थाना ले गयी. उसके बैग से पुलिस को कोई हथियार बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने कॉलेज में तलाशी ली, लेकिन हथियार नहीं मिला. वहीं दूसरी ओर मानगो थाना में सिकंदर से मारपीट करने वाला युवक अंकित भी पहुंचा. यहां दोनों ने समझौता कर लिया. पुलिस के मुताबिक सिकंदर के पास हथियार नहीं था. वहीं छात्रों का कहना था कि सिकंदर ने कॉलेज बिल्डिंग में मौजूद एक महिला को हथियार दे दिया. जानकारी के बाद छात्र मोरचा के पवन कुमार, हेमंत पाठक समेत कई लोग पहुंच गये थे.
Advertisement
मानगो : वर्कर्स कॉलेज में चमकी पिस्तौल!
जमशेदपुर: मानगो वर्कर्स कॉलेज में दो छात्रों में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए सिकंदर नामक छात्र पर पिस्तौल चमकाने का आरोप है. इसके बाद कुछ देर के लिए कॉलेज में भगदड़ की स्थिति बन गयी. छात्रों के विरोध करने पर सिकंदर भागकर कॉलेज बिल्डिंग में घुस गया. इसके बाद छात्रों ने कॉलेज गेट […]
जमशेदपुर: मानगो वर्कर्स कॉलेज में दो छात्रों में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए सिकंदर नामक छात्र पर पिस्तौल चमकाने का आरोप है. इसके बाद कुछ देर के लिए कॉलेज में भगदड़ की स्थिति बन गयी. छात्रों के विरोध करने पर सिकंदर भागकर कॉलेज बिल्डिंग में घुस गया. इसके बाद छात्रों ने कॉलेज गेट बंद कर पुलिस को सूचना दी.
सीसीटीवी में बैग के साथ दिखा सिकंदर: कॉलेज के प्राचार्य डीपी शुक्ला ने बताया है कि सिकंदर द्वारा हथियार निकालने की बात छात्रों ने बतायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कॉलेज के सीसीटीवी कैमरा में सिकंदर की कॉलेज में बैग लेकर आने की तसवीर कैद है. उसमें घटनाक्रम का दृश्य नहीं है. श्री शुक्ला ने कहा कि कॉलेज में छेड़खानी, अड्डाबाजी की कई बार शिकायत की गयी है. इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसी कारण छात्रों ने कॉलेज में मारपीट की. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. बाद में एसएसपी को सूचना दी गयी.
क्या है मामला
मानगो आजादबस्ती निवासी सह एमए फस्र्ट इयर (पॉलिटिकल साइंस) के छात्र सिकंदर और शंकोसाइ रोड नंबर एक के अंकित के बीच सोमवार को मारपीट हुई थी. बदला लेने के लिए सिकंदर मंगलवार सुबह 10 बजे बैग में हथियार लेकर आया. परीक्षा के बाद 12.30 बजे वह कॉलेज की सीढ़ियों पर बैठकर अंकित का इंतजार करने लगा. इस दौरान छात्र नेता हेमंत पाठक व अन्य ने समझौता के लिए अंकित को फोन कर कॉलेज में बुलाया. आरोप है कि गेट से अंदर अंकित को आते देख सिकंदर ने बैग में रखा हथियार चैन खोलकर निकाला. इसके बाद छात्रों ने इसका विरोध किया.
कॉलेज में दो छात्रों के बीच मारपीट हुई. हथियार चमकाने की बात बेबुनियाद है. पुलिस को बैग में कुछ नहीं मिला. थाने में दोनों छात्रों ने समझौता कर लिया. इसके बाद सिकंदर को छोड़ दिया गया.
– लक्ष्मण प्रसाद, थाना प्रभारी, मानगो थाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement