19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शांतिपूर्ण

बिहारशरीफ (नालंदा) : स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. हालांकि कई प्रमुख विषयों की परीक्षाओं की तिथियों में फेरबदल के कारण परीक्षा का समापन कुछ विलंब से हुआ. पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा का समापन पांच मई को ही होना […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. हालांकि कई प्रमुख विषयों की परीक्षाओं की तिथियों में फेरबदल के कारण परीक्षा का समापन कुछ विलंब से हुआ.
पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा का समापन पांच मई को ही होना था. मंगलवार को प्रथम पाली में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप सी के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की गयी.
परीक्षा में इतिहास, संस्कृत, उर्दू, पारसी, रूरल इकोनॉमिक्स, दर्शनशास्त्र, गणित तथा बुद्धिस्ट स्टडी के विद्यार्थी शामिल हुए. हालांकि इन विषयों में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या कम रही. दूसरी पाली में समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, अंगरेजी, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान तथा हिंदी विषय के विद्यार्थी शामिल हुए. द्वितीय पाली की परीक्षा में कई प्रमुख विषयों के शामिल होने के कारण अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ रही.
इनमें गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास तथा समाजशास्त्र के परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही. परीक्षा की तिथियों में फेरबदल के कारण अक्सर अंतिम दिन जेनरल स्टडी की होनेवाली परीक्षा पूर्व में ही हो गयी. जबकि स्नातक प्रतिष्ठा का सातवें पेपर की परीक्षा मंगलवार को अंतिम दिन संपन्न हुई. इससे अंतिम दिन की परीक्षा के बाद ही परीक्षार्थी राहत की सांस ले सके.
लक्ष्य निर्धारण में जुटे विद्यार्थी
अंतिम दिन परीक्षा की समाप्ति के साथ ही परीक्षा केंद्र से बाहर आते विद्यार्थी आपस में अगले लक्ष्य की चर्चा करते दिखे. कई छात्रों ने जहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने का अपना इरादा जाहिर करते दिखे वहीं अधिकांश विद्यार्थी अब प्रतियोगिता परीक्षाओं की गंभीरता पूर्वक तैयारी करने की बात कहते दिखे.
छात्राओं में भी आगे पढ़ने की ललक दिखी. परीक्षा भवन से बाहर निकलती दो छात्राएं आगे की रणनीति पर चर्चा करती दिखी. उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने पर सहमत दिखी.
11 वीं की परीक्षा व प्रैक्टिकल अभी है बाकी
तृतीय खंड स्नातक परीक्षा को लेकर अधिकांश महाविद्यालयों में 11 वीं कक्षा की परीक्षा बाधित रही है. जहां किसान कॉलेज में 11 वीं की परीक्षा 18 मई से शुरू होगी. वहीं कई अन्य महाविद्यालयों में सुविधानुसार तिथि का निर्धारण किया जायेगा. हालांकि जिन महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गये थे.
वहां 11 वीं की परीक्षा ली जा रही है. स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के बाद अब प्रैक्टिकल की परीक्षा ली जानी है. इसके लिए भी विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें