Advertisement
विद्युत कार्यालय में पथराव
पानागढ़ : कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार तथा आसपास इलाकों में बिजली की आंख मिचौली से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. छोटे, मझौले व्यवसाय पर इसका नाकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. सोमवार रातभर विद्युत नहीं रहने से गरमी की मार ङोल रहे लोगों ने न्यू स्टेशन रोड स्थित विद्युत कार्यालय में पथराव किया. […]
पानागढ़ : कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार तथा आसपास इलाकों में बिजली की आंख मिचौली से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. छोटे, मझौले व्यवसाय पर इसका नाकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. सोमवार रातभर विद्युत नहीं रहने से गरमी की मार ङोल रहे लोगों ने न्यू स्टेशन रोड स्थित विद्युत कार्यालय में पथराव किया.
लोगों का आक्रोश तब फूट पड़ा जब अचानक क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी. कार्यालय में जाने पर एक भी कर्मी नजर नहीं आया और न ही गेट खोला.
आक्रोशित लोगों ने पथराव किया. खिड़की के शीशे टूट गये. लोगों का आरोप है कि एक दिन भी बिल बाकी रहने पर विभाग के कर्मी लाइन काटने के लिये पहुंच जाते हैं.
हराधन बाउरी ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय दलाली, वसूली में लगे हुये हैं. वे विद्युत परिसेवा पर तनिक भी ध्यान नहीं देते हैं. इधर विभाग के कर्मचारियों ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि गरमी में विद्युत की मांग बढ़ने से यह समस्या उत्पन्न हो जाती है. जल्द ही निदान कर लिया जायेगा.
भूकंप पीड़ितों की मदद
रानीगंज. नेपाल में भूकंप पीड़ितों की सहायतार्थ रानीगंज चेंबर ऑफ कामर्स धन एकत्रित कर प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजेगा. जानकारी चेंबर आफ कामर्स के प्रवक्ता कन्हैया सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि चेंबर में एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया.
मृतक तृणमूल नेता के घर पहुंचे सुब्रत
बर्दवान. बालू खदान से रंगदारी टैक्स वसूलने में रुकावट डालने के दौरान सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कार्यकर्ता तथा रायना दो नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष शेख अब्दूल अलिस की हत्या होने के बाद कर्मियों में काफी आक्रोश है.
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, जिला अध्यक्ष सपन देवनाथ सहित कई नेता मंगलवार को माधवडीही थाना अंतर्गत आलमपुर स्थित मृतक अब्दूल जलिम के आवास में गये. नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि माकपा कर्मियों ने राजनीतिक कारणों से इइस हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस को दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement