दुर्गापुर/पानागढ़ : शहर में मंगलवार को दोपहर को आये भूकंप के दो झटकों ने एक बार फिर शहरवासियों को डरा दिया. स्थानीय निवासियों में खलबली मच गयी. मॉल, कोर्ट, बिगबाजार में भगदड़ मच गयी सभी इससे बाहर निकल कर सड़क पर आ गये. हालांकि कहीं से भी किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है. एक माह के अंदर चार बार भूकंप के झटके से लोग बेहद ही भयभीत हो गये है.
पानागढ़ : बर्दवान और वीरभूम जिले में मंगलवार दोपहर फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किये गये. पानागढ़, बंदबुद थाना क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके आने के बाद लोगों में आतंक मच गया. पानागढ़ स्थित सेंट्रल बैंक भवन से कर्मी और ग्राहक निकल कर सड़क पर आ गये. स्थानीय कई विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को भवनों से बाहर तत्काल निकाला गया. विद्युत के तार और पोल हिल रहे थे. लोग दुकान और मकान से जान बचाकर खुले में भागते नजर आये.
गृहिणी सुधा ने बताया कि गैस पर चावल पकाते समय बर्तन अचानक गिर गया और पैरों में कंपन महसूस होने पर घर से बाहर निकल कर भागी.
इधर, कांकसा ग्राम पंचायत प्रधान निर्मल कौर ने बताया कि भूकंप के दौरान पंचायत कार्यालय में ही थी. अचानक कंपन महसूस होने पर पंचायत में मौजूद सभी लोगों और कर्मियों को लेकर फौरन भवन से बाहर निकलकर आ गयी. भूकंप के शांत होने पर पुन: कामकाज शुरू किया गया.