Advertisement
हजारों की संपत्ति चोरी
साहिबगंज : शहर के साउथ कॉलोनी में बीते पांच दिनों से बंद पड़े रेलवे क्वार्टर नंबर 146 सी में बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की सूचना पा कर मौके पर पहुंची जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने मामले की छानबीन की. क्वार्टर के मालिक ट्रेन ड्राइवर बिंदु […]
साहिबगंज : शहर के साउथ कॉलोनी में बीते पांच दिनों से बंद पड़े रेलवे क्वार्टर नंबर 146 सी में बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की सूचना पा कर मौके पर पहुंची जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने मामले की छानबीन की.
क्वार्टर के मालिक ट्रेन ड्राइवर बिंदु बास्की ने बताया कि बीते आठ मई से उनका क्वार्टर बंद पड़ा था. उनकी पत्नी मंगलवार को क्वार्टर पहुंची तो देखा कि अंदर के दरवाजे की छिटकनी टूटी हुई है. इसके बाद अंदर जा कर देखा तो अलमारी का दरवाजा टूटा पाया और कमरे का सारा सामान फर्श पर बिखरा था.
उन्होंने बताया कि चोरों ने उनका लैपटॉप, एटीएम कार्ड, सोने का चेन, चांदी का चेन समेत अन्य सामान उड़ा लिया. वहीं सूचना पर ओपी प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले जांच की. इस क्रम में पुलिस को कमरे से एक लोहे का रॉड, एक जोड़ा चप्पल मिला है. यह सामान चोरों का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ट्रेन ड्राइवर के बयान पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement