19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाम ने की अखिलेश से मुलाकात, विकास के लिए सुझाए नौ रास्ते

लखनऊ : पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की और इस राज्य के आर्थिक विकास के लिए नौ सूत्रीय विकास पथ पर चर्चा की. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार चर्चा के दौरान कलाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बडी अर्थ व्यवस्था है […]

लखनऊ : पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की और इस राज्य के आर्थिक विकास के लिए नौ सूत्रीय विकास पथ पर चर्चा की. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार चर्चा के दौरान कलाम ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बडी अर्थ व्यवस्था है और आईआईटी तथा आईआईयू जैसे प्रमुख संस्थान इस राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 तक प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय को एक लाख बीस हजार रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर काम करना होगा जो कि वर्तमान में 33 हजार रुपये हैं. कलाम ने प्रदेश के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए नौ बुनियादी मिशनों और विकास पथों का सुझाव देते हुए कहा कि प्रदेश के ढाई करोड़ युवकों को विश्वस्तरीय कौशल प्रदान करने की आवश्यकता है.

उन्होंने शुद्व पेयजल आपूर्ति अगली पीढी के लिए ग्रामीण नेतृत्व के विकास बायोमास तथा सौर उर्जा का उपयोग करके उर्जा मिशन चलाने युवाओं के कौशल विकास तथा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञयों के माध्यम से नव उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के अलावा युवाओं के लिए जिला विकास योजनाएं बनाने सम्पत्ति निर्माण और मोबाइल प्रशासन जैसे उपायों पर अमल करने का सुझाव दिया है.

पूर्व राष्ट्रपति ने साइकिल के प्रयोग को बढावा देने शुद्व जल की उपलब्धता के लिए वाटर एटीएम जैसी पहलों के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश की सराहना की तथा भरोसा जताया कि मेट्रो रेल आगरा लखनउ एक्सपे्रेस वे जैसी योजनाएं प्रदेश को विकास पथ पर तेजी से आगे बढायेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति को प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रदेश के विकास के लिए उनके सहयोग एवं सुझाव की अपेक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें