चांदन. सूइया-बोंडवा मार्ग पर बघेला नदी के समीप बड़फेरा गांव के पंकज रविदास (15) की मौत अज्ञात वाहन से गिरने हो गयी. सोमवार की रात सूइया से बोड़वा जा रही अज्ञात वाहन के पीछे मृतक पंकज लटका हुआ था. हाथ छूट जाने से वह नीचे गिरा गया, जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के पिता किशुन दास के बयान पर यूडी केश दर्ज किया गया है. ओपी अध्यक्ष उमाशंकर कामत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.भूकंप के झटके से लोगों में दहशत चांदन. प्रखंड क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस होते ही प्रखंड, थाना परिसर व ग्रामीण क्षेत्रों में महिला-पुरुष बच्चे घरों से बाहर निकले. नेपाल त्रासदी को देखने के बाद से ही तमाम लोग सहमे हुए हैं. पूर्व में आये भूकंप से कई घरों को नुकसान हुआ था. बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं मिली है. कटसकरा में पेयजल की किल्लत चांदन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी कटसकरा पंचायत में सिंचाई व चापाकल की किल्लत है. मुखिया भैरो मरीक ने बताया कि सिंचाई के लिए कूप का निर्माण हो जाय तो किसान की को फायदा मिलेगा. साथ ही साथ पेयजल के लिए अतिरिक्त चापाकल की मांग की है.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
चांदन. सूइया-बोंडवा मार्ग पर बघेला नदी के समीप बड़फेरा गांव के पंकज रविदास (15) की मौत अज्ञात वाहन से गिरने हो गयी. सोमवार की रात सूइया से बोड़वा जा रही अज्ञात वाहन के पीछे मृतक पंकज लटका हुआ था. हाथ छूट जाने से वह नीचे गिरा गया, जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement