फोटो – सुरेंद्र- नव पदस्थापित सदर एसडीओ बने कुमार अनुज ने बतायी अपनी प्राथमिकताएं वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला सामान्य शाखा के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनुज को स्थानांतरित करते हुए उन्हें भागलपुर सदर अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सदर एसडीओ सुनील कुमार का तबादला बेगूसराय कर दिया गया है. श्री अनुज बुधवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे. सदर एसडीओ बनने के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन इसके साथ ही शहर में खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी उनका फोकस रहेगा. नव पदस्थापित सदर एसडीओ श्री अनुज ने बताया कि विधि-व्यवस्था का संधारण सबसे महत्वपूर्ण रहेगा. इसके अलावा सप्लाइ के मामलों में सुधार लाना भी उनकी प्राथमिकता सूची है. सरकारी मानकों के अनुरूप पूरे सप्लाइ सिस्टम का कंप्यूटराइजेशन कराने पर भी वह विशेष ध्यान देंगे. आम लोगों के साथ मिल कर बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देना ही उनका उद्देश्य होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भागलपुर शहर को सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाने का उनका प्रयास जारी रहेगा. सैंडिस कंपाउंड कंपाउंड में विकास के लिए जो भी काम शुरू किया गया है, उसे अच्छे मुकाम तक पहुंचाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. स्टेशन क्लब व सैंडिस कंपाउंड के विकास का जो खाका तैयार किया गया है, उसका भी सही क्रियान्वयन कराने के लिए वे प्रयासरत रहेंगे.
विधि-व्यवस्था के साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधि पर भी रहेगा फोकस
फोटो – सुरेंद्र- नव पदस्थापित सदर एसडीओ बने कुमार अनुज ने बतायी अपनी प्राथमिकताएं वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला सामान्य शाखा के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनुज को स्थानांतरित करते हुए उन्हें भागलपुर सदर अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सदर एसडीओ सुनील कुमार का तबादला बेगूसराय कर दिया गया है. श्री अनुज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement