कोडरमा बाजार. सिविल सर्जन कार्यालय भवन में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीएमओ डॉ आरसी सहाय ने की. मौके पर आइएमए के जिला सचिव सह सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रमण कुमार ने कहा कि चिकित्सा जगत में नर्स की भूमिका अहम है.
नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगल के जन्म दिवस के मौके पर नर्सेस दिवस का आयोजन पूरे विश्व में किया जाता है. फ्लोरेंस ने नर्सिंग के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा कर यह साबित की थी कि नर्स के बिना चिकित्सा अधूरी है. उनके जन्म दिवस पर पूरे विश्व में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया जाता है. इसके पूर्व कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए डीएस डॉ बीपी सिन्हा ने कहा कि नर्सिंग की महत्ता काफी अहम है. हमें फ्लोरेंस नाइटिंगल के बताये मार्गों पर चलने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान कई नर्सों को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर डॉ एसपी गुप्ता, डॉ संदीप कुमार, डॉ एचके शर्मा, डॉ आरएल रजक, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ रंजन कुमार, एसके झा, नर्स अर्चना कुमारी, ऐमा मिंज, कोमिला कुमारी, रीना लता, रजनी सागर, भारती कुमारी, संजू सिन्हा, अमृता यादव, अनिता कुमारी, दिलीप मुखर्जी, अजीत कुमार, रूपलाल गोप, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.