if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में 80 फीसदी कारोबार प्रभावित

-भूकंप के कारण बाजार में मची रही अफरा-तफरीसंवाददाता,भागलपुरमंगलवार को बार-बार आये भूकंप के झटके से ग्राहक और व्यवसायी दहशत में रहे. इससे मुख्य बाजार के वेराइटी चौक, लोहापट्टी, सोनापट्टी, हडि़यापट्टी, सूजागंज, खलीफाबाग आदि क्षेत्र में दिन भर अफरा-तफरी मची रही और बाजार से ग्राहक नदारद हो गये. लगन के मौसम में 80 फीसदी तक कारोबार […]

-भूकंप के कारण बाजार में मची रही अफरा-तफरीसंवाददाता,भागलपुरमंगलवार को बार-बार आये भूकंप के झटके से ग्राहक और व्यवसायी दहशत में रहे. इससे मुख्य बाजार के वेराइटी चौक, लोहापट्टी, सोनापट्टी, हडि़यापट्टी, सूजागंज, खलीफाबाग आदि क्षेत्र में दिन भर अफरा-तफरी मची रही और बाजार से ग्राहक नदारद हो गये. लगन के मौसम में 80 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हो गया. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सह चेंबर के कोषाध्यक्ष नवनीत ढांढनिया ने बताया कि बार-बार हुए भूकंप में अफरा-तफरी मचने से बाजार सूना हो गया. दहशत के इस माहौल में 80 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हो गया. हालांकि शाम में बाजार में ग्राहक जुटने लगे. सर्राफा कारोबारी सह जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह ने बताया कि सोनापट्टी और चांदीपट्टी संकरी गलियों के बीच बसा है. बड़ी-बड़ी इमारत और पुराने मकान गिरने के भय से ग्राहक और व्यवसायी दहशत में थे. कई व्यवसायी ने तो अपनी दुकानें बंद कर दी. भूकंप ने लगन के बाजार को भी प्रभावित कर दिया. इसमें 70 से 80 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ. कपड़ा कारोबारी श्रवण बाजोरिया ने बताया कि एक दिन के भूकंप का असर बाजार पर कई दिनों तक रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें