11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोशकापुर उत्तर में भूकंप से एक व्यक्ति की मौत

अफरा-तफरी के बीच हृदय गति रुकने से हुई मौत भूकंप के झटकों से सहमे हैं प्रखंडवासीप्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात में मंगलवार को भूकंप से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बुजुर्ग सुधीर मुखिया भूकंप के झटकों को सहन नहीं कर पाये. भूकंप के दौरान अफरा-तफरी के बीच हृदय […]

अफरा-तफरी के बीच हृदय गति रुकने से हुई मौत भूकंप के झटकों से सहमे हैं प्रखंडवासीप्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात में मंगलवार को भूकंप से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बुजुर्ग सुधीर मुखिया भूकंप के झटकों को सहन नहीं कर पाये. भूकंप के दौरान अफरा-तफरी के बीच हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गयी. पति की मौत के सदमे से सुधीर मुखिया की पत्नी हवा देवी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय मुखिया जयचंद सिंह ने कहा कि सुधीर मुखिया शारीरिक तौर पर कमजोर थे. वृद्धावस्था पेंशन के सहारे उसकी जीवन व्यतीत हो रही थी. उन्होंने मामले की सूचना बीडीओ व रानीगंज थाना को देने की बात कही. वहीं नव पदस्थापित बीडीओ प्रमीला देवी ने कहा कि मौत की सूचना मिली है. मामले की जांच को लेकर संबंधित हल्का कर्मचारी को गांव भेजा गया है. जांचोपरांत मुआवजा की दिशा में कार्यवाही होगी. वहीं भूकंप से एक बार फिर मंगलवार को क्षेत्र के लोग सहम गये. भूकंप का एहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आये. मुख्यालय सहित क्षेत्र के सभी पंचायतों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लगभग आधा घंटा तक कई बार लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. पहले झटके की तीव्रता पूर्व की अपेक्षा अधिक होने के कारण लोगों के चेहरे पर खौफ दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें