13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिकों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया

12 लेट 9- नारेबाजी करते अनुसचिवीय कर्मचारी.लातेहार. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को प्रखंड, अंचल, अनुमंडल व समाहरणालय के लिपिकों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. इससे पूर्व जिला स्तरीय अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय सवंर्ग) की बैठक हुई. वक्ताओं ने कहा कि जब तक मांगे पूरी […]

12 लेट 9- नारेबाजी करते अनुसचिवीय कर्मचारी.लातेहार. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को प्रखंड, अंचल, अनुमंडल व समाहरणालय के लिपिकों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. इससे पूर्व जिला स्तरीय अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय सवंर्ग) की बैठक हुई. वक्ताओं ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. 25 मई तक मांगें पूरी नहीं होने पर 26 मई को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. 15 जून तक मांगें पूरी नहीं होने पर 16 जून से बिरसा चौक रांची में आयोजित महाधरना में लातेहार जिला के सभी लिपिकीय संवर्ग (समारहरणालय) भाग लेंगे. इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होने पर राज्य स्तरीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. मौके पर संरक्षक नान्हू वृजिया, अध्यक्ष रामनंदन सिंह, सचिव अरविंद कुमार सिंह, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार गहलौत, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, उप कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद कुमार व मीडिया प्रभारी उदय निलेश टोप्पो समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें