14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के प्रयास से जगमग हुआ गांव

गिद्घौर. थाना क्षेत्र के कुडि़ला गांव में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था किये जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. ग्रामीण बताते हैं कि आजादी के 67 वर्ष बीत जाने के बाद माननीय सांसद के सार्थक प्रयास से ही पूर्वी गूगूलडीह पंचायत के कुडि़ला ग्राम में विद्युत व्यवस्था की गयी है. जिससे यहां के लोगों में काफी […]

गिद्घौर. थाना क्षेत्र के कुडि़ला गांव में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था किये जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. ग्रामीण बताते हैं कि आजादी के 67 वर्ष बीत जाने के बाद माननीय सांसद के सार्थक प्रयास से ही पूर्वी गूगूलडीह पंचायत के कुडि़ला ग्राम में विद्युत व्यवस्था की गयी है. जिससे यहां के लोगों में काफी खुशी है. ग्रामीण बताते हैं कि सांसद चिराग पासवान के सांसद निधि से आवंटित तीरसठ केबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. बताते चलें कि नया ट्रांसफार्मर लगाने को ले कर लोजपा नेता व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष योगेन्द्र पासवान के द्वारा विधिवत पूजन कर उदघाटन किया गया. इस उपरांत गांव में बिजली के जलते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे. इस अवसर पर लोजपा नेता श्री पासवान ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जमुई के सांसद चिराग पासवान के अथक प्रयास से ही उग्रवाद प्रभावित इस ईलाके के ग्रामीणों का सपना पूरा हो पाया है. इस दौरान उप मुखिया मीना देवी, पंच श्री पासवान, सत्य नारायण यादव, जगन साव, भरत पासवान, साधू पासवान, बमबम यादव, अनिल यादव, साधू पासवान, तेजो साव, लाला पासवान, त्यानंद यादव, पवन यादव, के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें