गुमला. मुक्तिधाम विकास समिति की बैठक देवी मंदिर में हुई. अध्यक्षता चंद्रनाथ प्रसाद ने की. बैठक में श्मशान घाट की जमीन संबंधी विवाद के स्थायी समाधान व श्मशान घाट के विकास के लिए समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंद्रनाथ प्रसाद, सचिव चतुरगुण महतो, सह सचिव अजीत विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश्वर विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया. बैठक में नवगठित समिति ने तीन बिंदुओं पर प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. जिसमें रैयत मांगू उरांव के छत्तीसगढ़ जशपुर निवासी, घर दामाद स्व दावलीन उरांव के नाम सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर पंजी दो में नाम कैसे चढ़ा, उक्त भूमि की क्रय-विक्रय का परमिशन गुमला थाना क्षेत्र के बाहर के जनजाति समुदाय के लोगों को कैसे और किसने गैर कानूनी ढंग से आदेश दिया, श्मशान घाट की भूमि खाता नंबर 428 प्लॉट नंबर 1391 रकबा 0.55 डिसमील एवं खाता संख्या 429 प्लॉट नंबर 1392 रकबा 1.50 एकड़ गैर मजरुआ आम मरघटी दर्ज भूमि का मापी कर सीमांकन किया जाये. बैठक में उपरोक्त तीनों मांगों पर प्रशासन द्वारा पहल नहीं करने पर हिंदू समाज को धरना-प्रदर्शन व गुमला बंद जैसे आंदोलन करना होगा. जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. मौके पर पवन साहू, सत्यनारायण झा, श्याम बिहारी मिश्रा, नंदलाल विश्वकर्मा, ओम गोयल, रामजी केसरी, राजकुमार अग्रवाल, राजेश्वर मिस्त्री, हिमांशु केसरी, सुरेश प्रसाद, विनोद गुप्ता, रामजीवन प्रसाद, अरविंद पुरी, धर्मदेव सिंह, भगवान सिंह, सुरेश साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.
प्रशासन मुक्तिधाम का सीमांकन कराये : समिति
गुमला. मुक्तिधाम विकास समिति की बैठक देवी मंदिर में हुई. अध्यक्षता चंद्रनाथ प्रसाद ने की. बैठक में श्मशान घाट की जमीन संबंधी विवाद के स्थायी समाधान व श्मशान घाट के विकास के लिए समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंद्रनाथ प्रसाद, सचिव चतुरगुण महतो, सह सचिव अजीत विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश्वर विश्वकर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement