12जीडब्ल्यूपीएच9- कचरे एवं गंदगी से भरी नाली12जीडब्ल्यूपीएच14-कचरे के ढेर पर ठेला दुकान लगाते दुकानदारमझिआंव(गढ़वा). मझिआंवनगर पंचायत के बाजार क्षेत्र के कचरे व गंदगी से भरे नाले तथा जगह-जगह पर सड़क के किनारे पड़े कचरे का ढेर हमेशा ही चुनावी मुद्दा रहे हैं. नगर पंचायत बनने के पूर्व इस समस्या को विधानसभा व लोकसभा चुनाव के समय प्रत्याशियों के बीच रखा जाता था और उनके द्वारा इस समस्या को प्रमुखता के साथ समाधान करने की बात कही जाती थी. लेकिन समस्या वहीं का वहीं रहता था. इसके बाद नगर पंचायत का गठन हुआ. इसके बाद मझिआंव बाजार के लोगों को उम्मीद जगी कि नगर पंचायत के माध्यम से हमेशा सफाई अभियान चलेगा. इससे उन्हें गंदगी से निजात मिलेगी. लेकिन नगर पंचायत बने पांच वर्ष गुजर जाने के बाद भी यह समस्या यथावत बनी हुई है. नालियों में भरे कचरे के कारण बरसात में स्थिति नारकीय हो जाती है और कचरा सड़क पर बहने लगता है. कचरे व गंदगी से भरी नाली मच्छरों का स्थायी निवास बन गया है. इधर सड़क पर पड़े कचरे मझिआंव के लोगों की रोजमर्रा जिंदगी में शामिल हो चुका है. जिसके कारण लोग इसे अपनी नियति मान कर कचरे पर ही बैठ कर अपनी-अपनी दुकान लगाने को विवश हैं. दुकानदारों को तलाश है, एक ऐसे जनप्रतिनिधि कि जो इस समस्या का स्थायी समाधान कर सके.
4…बाजारवासियों के लिए स्वच्छता अहम मुद्दा
12जीडब्ल्यूपीएच9- कचरे एवं गंदगी से भरी नाली12जीडब्ल्यूपीएच14-कचरे के ढेर पर ठेला दुकान लगाते दुकानदारमझिआंव(गढ़वा). मझिआंवनगर पंचायत के बाजार क्षेत्र के कचरे व गंदगी से भरे नाले तथा जगह-जगह पर सड़क के किनारे पड़े कचरे का ढेर हमेशा ही चुनावी मुद्दा रहे हैं. नगर पंचायत बनने के पूर्व इस समस्या को विधानसभा व लोकसभा चुनाव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement