अमेठी: नेहरु-गांधी परिवार के गढ अमेठी में उसके वर्चस्व को तोडने में जुटीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी पर जनता को गुमराह करने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका अवाम से कोई लेना-देना नहीं है.
स्मृति ने अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर गौरीगंज में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि राहुल मेगा फूड पार्क परियोजना रद्द होने के मामले में राजनीति से प्रेरित आरोप लगा रहे हैं.वह देश की जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं. जनता से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में फूड पार्क का शिलान्यास हुआ था लेकिन उसके लिये जमीन की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. यह राहुल को अपनी सरकार के शासनकाल में ही सोचना चाहिये था.
गत लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल को कडी टक्कर देने वाली स्मृति से पूछा गया कि बेमौसम बारिश से तबाह हुए किसानों का हाल लेने के लिये वह तो अमेठी आयीं लेकिन क्षेत्रीय सांसद राहुल नहीं आये, इस पर उन्होंने कहा ‘‘मैंने पहले ही कह दिया है कि राहुल को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. मुङो अमेठी से लगाव है, इसलिये मैं यहां आयी हूं.’’ स्मृति ने अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर उर्वरक रैक केंद्र की स्थापना की घोषणा.