10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जीटी रोड से माफियागिरी समाप्त कर ही लेंगे दम’

गया/नवादा: गया, नवादा व औरंगाबाद जिले से गुजरनेवाली नेशनल हाइवे व डोभी और रजाैली चेकपोस्ट को माफियागिरी के चंगुल से मुक्त कराने के लिए मगध रेंज के नये डीआइजी शालीन सड़क पर उतर गये हैं. सोमवार को डीआइजी अचानक नवादा जिले के रजाैली के पास स्थित चेक पोस्ट पर पहुंचे और वहां कई विभाग के […]

गया/नवादा: गया, नवादा व औरंगाबाद जिले से गुजरनेवाली नेशनल हाइवे व डोभी और रजाैली चेकपोस्ट को माफियागिरी के चंगुल से मुक्त कराने के लिए मगध रेंज के नये डीआइजी शालीन सड़क पर उतर गये हैं.

सोमवार को डीआइजी अचानक नवादा जिले के रजाैली के पास स्थित चेक पोस्ट पर पहुंचे और वहां कई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किये जानेवाले कामकाज की समीक्षा की. चेकपोस्ट पर तैनात वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से यह जानने का प्रयास किया कि चेक पोस्ट से पार करने के लिए एक ट्रक को कौन-कौन से विभाग से संबंधित कागजात होने चाहिए. साथ ही कोई ट्रक मालिक किन-किन कागजात में हेराफेरी कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाता है. काफी देर तक डीआइजी ने अधिकारियों से हर बिंदु पर जानकारी ली.

इसके बाद डीआइजी ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यहां क्या होता था? क्या नहीं होता था? इन सभी सवालों का जवाब जानने में वह किसी अधिकारी का समय बरबाद नहीं करना चाहते हैं. अब से चेकपोस्ट से गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. निजी स्वार्थ में सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के साथ-साथ संबंधित विभाग से भी उनके विरुद्ध कार्रवाई कराने की अनुशंसा की जायेगी. इस दौरान डीआइजी ने अपना सरकारी मोबाइल नंबर 9431822960 अधिकारियों के बीच सार्वजनिक किया और कहा कि अधिकारी हो या पब्लिक, निर्भीक होकर किसी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी दें. जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

इस मौके पर नवादा एसपी डॉ परवेज अख्तर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

रजाैली से गया लौटने के बाद डीआइजी ने प्रभात खबर को बताया कि गया, नवादा व औरंगाबाद जिले से गुजरनेवाली नेशनल हाइवे व डोभी और रजाैली चेकपोस्ट के पास से चल रहे संगठित अपराध व माफियागिरी को समाप्त करके ही हम दम लेंगे. उनका पहला फोकस जीटी रोड है. हाल के दिनों में जीटी रोड से जितनी घटनाएं हुई हैं, उससे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पुलिस का इकबाल अपराधियों के बीच समाप्त हो गया है. लेकिन, अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ पैदा करने के लिए उन्हें एसपी व डीएसपी को होमवर्क दिया है. उन बिंदुओं पर कामकाज कर पुलिसिया इकबाल को पुन: कायम करने का करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि रजाैली चेकपोस्ट का निरीक्षण कर इस बात की जानने की कोशिश किया गया कि वहां क्या लीगल होता है और किस प्रकार से अवैध कामकाज किया जाता है. हर बिंदुओं पर जानकारी ली गयी है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गड़बड़ी करनेवालों चाहे जिस पद पर हो, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी. उन्होंने बताया कि माफियाओं की जड़े तभी हिलेंगे, जब करारी चोट किया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें