इस योजना के तहत गरीब लोगों को स्वास्थ्य बीमा कराया है, जिसके माध्यम से उनको राज्य के 1043 अस्पतालों में प्रत्येक परिवार 30 हजार रुपये तक की कैश लेस इंडोर ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान की जा रही है. यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने पूरे देश में सबसे अधिक परिवार का सुविधा प्रदान कर रही है. बंगाल में करीब 60 लाख परिवार को इस योजना के दायरे में लाया गया है, इस योजना के तहत 225 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.
पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार ने 3.3 लाख नये लोगों का बीमा कराया है. इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आरएसबीवाइ योजना को क्रियान्वित करनेवाली टीम को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि राज्य में बीपीएल कार्ड धारकों को सबसे अधिक इस योजना के साथ जोड़ा गया है और इस कार्ड की सबसे खास बात है कि इसमें परिवार का मुखिया महिला को बनाया गया है और उनके नाम पर ही कार्ड जारी किया गया है. अब इस संबंध में अपने अनुभव की जानकारी देने के लिए विश्व बैंक व जीआइजेड ने राज्य सरकार को आमंत्रित किया है. जून 2015 में बर्लिन में आयोजित ग्लोबल लर्निग फोरम में राज्य के प्रतिनिधि वहां जायेंगे और आरएसबीवाइ के बारे में बतायेंगे.