14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा पर चढ़ने वाले जल के लिए बन रहा सोख्ता

मुजफ्फरपुर: आस्था के जल प्रबंधन के लिए गरीबनाथ मंदिर में सोमवार को सोख्ता बनाने का कार्य शुरू हो गया. इस सोख्ता के माध्यम से प्रतिदिन दो हजार लीटर जल नीचे जमीन में जायेगा. भक्तों की ओर से गर्भ गृह में बाबा को जलाभिषेक किया जाने वाला जल अब नालों में नहीं बह कर जमीन के […]

मुजफ्फरपुर: आस्था के जल प्रबंधन के लिए गरीबनाथ मंदिर में सोमवार को सोख्ता बनाने का कार्य शुरू हो गया. इस सोख्ता के माध्यम से प्रतिदिन दो हजार लीटर जल नीचे जमीन में जायेगा. भक्तों की ओर से गर्भ गृह में बाबा को जलाभिषेक किया जाने वाला जल अब नालों में नहीं बह कर जमीन के अंदर चला जायेगा.
ठेकेदार राजीव शर्मा ने कहा कि सोख्ता के जरिये रोज दो हजार लीटर पानी के प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए ऊपर में गिट्टी भी डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे बनाने में डेढ़ लाख का खर्च आ रहा है.
जानकारी हो कि दस महीने पूर्व प्रभात खबर ने इस पर विस्तृत रिपोर्ट छापी थी कि कैसे भक्तों की आस्था का जल नाले के पानी के साथ बहता है. इसके बाद से ही गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति जल प्रबंधन के लिए जुट गया था. पिछले दस महीनों के दौरान समिति ने नगर निगम व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की, जिसमें यह प्रस्ताव दिया गया कि जलाभिषेक के जल को साहू पोखर या नदी में गिराया जाये, लेकिन पाइप लाइन बिछाने में हो रही परेशानी को देखते हुए जल प्रबंधन के लिए सोख्ता बनाने पर निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें