13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्रधर महतो सहित छह लोग दोषी करार

कोलकाता: लालगढ़ मामले में मेदिनीपुर जिला अदालत ने माओवादी नेता छत्रधर महतो सहित छह लोगों को दोषी करार दिया है. छत्रधर महतो, शांतनु सोरेन, सुखशांति बास्के तथा शोभन मुमरू को यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटिज प्रिवेंशन एक्ट) और देशद्रोह के तहत दोषी करार दिया गया है. मेदिनीपुर जिला अदालत की अतिरिक्त जज कावेरी बसु ने चारों को […]

कोलकाता: लालगढ़ मामले में मेदिनीपुर जिला अदालत ने माओवादी नेता छत्रधर महतो सहित छह लोगों को दोषी करार दिया है. छत्रधर महतो, शांतनु सोरेन, सुखशांति बास्के तथा शोभन मुमरू को यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटिज प्रिवेंशन एक्ट) और देशद्रोह के तहत दोषी करार दिया गया है. मेदिनीपुर जिला अदालत की अतिरिक्त जज कावेरी बसु ने चारों को सोमवार को दोषी करार दिया. अदालत मंगलवार को सजा का एलान करेगी.

यूएपीए के तहत मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है. चारों पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में 2008 से 2011 तक माओवादी गतिविधियों में शामिल थे. यूएपीए के तहत किसी को दोषी करार देने का यह पहला मामला है. काटा पहाड़ी मामले में ही राजा सरखेल और प्रसून चटर्जी को देशद्रोह के तहत दोषी करार दिया गया है. गैर कानूनी वित्तीय गतिविधियों, आतंकी मामले में आर्थिक मदद करने तथा नकली नोट वितरण से जुड़े मामलों में यूएपीए का इस्तेमाल होता है.

छत्रधर महतो को दोषी करार दिये जाने के बाद लालगढ़ के गांवों और मानवाधिकार संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है. छत्रधर महतो की पत्नी नियति महतो ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि उनके परिवार के पास न्याय की फरियाद करने के लिए उच्च अदालत में अपील दायर करने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है.
लालगढ़ आंदोलन में सक्रिय था छत्रधर महतो
सितंबर, 2009 को महाष्टमी के दिन वीरकार गांव से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पुलिस अत्याचार विरोधी जनसाधारण कमेटी के नेता छत्रधर महतो को गिरफ्तार किया था. छत्रधर महतो के खिलाफ सरकारी काम में बाधा देने, सरकार के विरुद्ध षडय़ंत्र रचने, लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने सहित कई मामले दर्ज हैं. पिछले पांच साल से वह जेल में है. दो बार पेरोल पर जमानत मिली थी. छत्रधर महतो लालगढ़ आंदोलन के दौरान सबसे लोकप्रिय चेहरा था तथा 2008-09 के दौरान किशनजी के नेतृत्व में चल रहे माओवादी आंदोलन का मुखौटा का काम करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें