Advertisement
सिर्फ 1580 रुपये में उपलब्ध होगी सुविधा
पहल.सदर अस्पताल में अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर शुरू जिले में किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. जिले के सदर अस्पताल में अब डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. सोमवार से यहां डायलिसिस सेंटर शुरू हो गया है. मजे की बात यह है कि डायलेसिस सुविधा का लाभ उठाने […]
पहल.सदर अस्पताल में अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर शुरू
जिले में किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. जिले के सदर अस्पताल में अब डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. सोमवार से यहां डायलिसिस सेंटर शुरू हो गया है.
मजे की बात यह है कि डायलेसिस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऐसे मरीजों के परिजनों को सिर्फ 1580 रुपये खर्च करने होंगे. इससे उनलोगों को अनावश्यक भाग दौड़ सहित खर्च में काफी बचत हो सकेगी. जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोग इसे बड़ी उपलब्धि समझ रहे हैं.
मुंबई की बी ब्रॉउन कंपनी करेगी इसका संचालन
अब किडनी के मरीजों को बाहर जाने की नहीं होगी जरूरत
बिहारशरीफ : किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए एक अच्छी खबर है. ऐसे मरीजों के लिए राहत वाली बात यह है कि अब उन्हें डायलिसिस के लिए जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं है.
जिले के सदर अस्पताल में एक वातानुकूलित डायलिसिस सेंटर सोमवार से शुरू कर दिया गया है. मुंबई की बी ब्रॉउन कंपनी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से यह सेंटर खोला गया है.
इस सेंटर के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. हालांकि इस सेंटर की शुरूआत लोक निजी साझेदारी के तहत की गयी है. इसलिए किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को यहां डायलेसिस सेवा पूरी तरह नि:शुल्क नहीं उपलब्ध हो सकेगा.
बावजूद प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में इस सेंटर में मरीजों के परिजनों को इस कार्य के लिए करीब पचास फीसदी राशि कम खर्च करनी होगी. सोमवार को इस सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मनोरंजन सत्यपथी ने बताया कि सेंटर में सिर्फ 1580 रुपये में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रति मरीज डायलिसिस की सभी प्रक्रिया को पूरा करने में करीब साढ़े चार घंटे का समय लगता है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में इस सेंटर के शुरू हो जाने से अब जिले के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.
इससे मरीजों के परिजनों को समय के साथ अनावश्यक खर्च से भी राहत मिल सकेगी. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सत्यपथी ने बताया कि मुंबई की बी ब्रॉउन कंपनी द्वारा सूबे में कुल सत्रह डायलिसिस सेंटर खोला जाना है.
इसमें से ग्यारह जिलों में यह सेवा शुरू कर दी गयी है जबकि छह जिला अस्पतालों क्रमश: मोतिहारी, बांका,जमुई, लखीसराय, अररिया एवं सुपौल में इस सेंटर को बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डायलिसिस सेंटर में सभी अत्याधुनिक उपकरण सहित मरीजों की सुविधा के लिए व्हील चेयर सहित आरामदायक बेड उपलब्ध कराये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement