Advertisement
गोपलखा गांव में विवाहिता की हत्या
पति सहित 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के गोपलखा गांव में पति व घर के सदस्य द्वारा मिलकर एक विवाहिता की गला दबा हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही लाश को जला भी दिया जा चुका है. मृतिका के भाई रहिका थाना क्षेत्र के डुमरी गांव […]
पति सहित 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के गोपलखा गांव में पति व घर के सदस्य द्वारा मिलकर एक विवाहिता की गला दबा हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही लाश को जला भी दिया जा चुका है. मृतिका के भाई रहिका थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रामलखन मुखिया के आवेदन पर हरकत में आयी पुलिस ने आरोपित में से एक झबरू मुखिया के पुत्र बच्ची मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना तीन मई की बतायी गयी है.
पुलिस की सूचना मिलने की जानकारी पर विवाहिता के पति समेत 14 लोग फरार हो गये. मृतिका गोपलखा गांव के रमेश मुखिया की पत्नी डुमरी देवी बतायी गयी है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि भाई के आवेदन पर 15 लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट चुकी है. इसके तहत छापेमारी में घर के एक सदस्य को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य 14 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया है कि डुमरी देवी की हत्या गला दबा कर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement